सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत एनएच 57 पर टाटा मोटर्स के समीप सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना में जहां एक परिवार के इकलौते पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं घटना के तीसरे दिन परिवार के आखिरी चिराग व इकलौती पुत्री की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस भयानक सड़क दुर्घटना ने जहां एक परिवार को पूरी तरह चिराग विहीन कर दिया। वहीं उसी परिवार के चार सदस्य अभी भी इलाजरत है। इसके अलावा ई रिक्शा चालक भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। जबकि इसी हादसे के शिकार एक मोटरसाइकिल सवार दंपति को भी मामूली चोटें आई थी। सोमवार को हुए इस घटना में एक परिवार के छह सदस्य सहित कुल नौ लोग जख्मी हो गए थे, जिसमें एक युवक का अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गया। जबकि परिवार का आखिरी चिराग और मृतक की छोटी बहन का इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य एक ई रिक्शा पर सवार होकर पूजा अर्चना करने प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तीनटोलिया दुर्गा मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वे लोग एनएच 57 पर साक्षी मोटर्स के समीप पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक जेएच 02 बीवी 9987 के चपेट में आ गए और ट्रक के जोरदार टक्कर की वजह से 16 वर्षीय युवक ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य सभी लोग जख्मी हो गए। वहीं सभी जख्मियों को अस्पताल लाये जाने के बाद डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी पार्वती देवी, अमृता कुमारी, रंजू देवी एवं संजू देवी के साथ साथ ई रिक्शा चालक प्रदीप कुमार के नाजुक स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां से अमृता के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच दरभंगा से भी रेफर कर दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं