Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

खेलो इंडिया के तहत कोसी उच्च विद्यालय वीरपुर के खेल मैदान में एथलेटिक्स के प्रशिक्षण हेतु स्मॉल केंद्र स्थापित

सुपौल। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'खेलो इंडिया' के तहत कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा सुपौल जिला में कोसी उच्च विद्यालय, वीरपुर के खेल मैदान पर एथलेटिक्स के प्रशिक्षण हेतु स्मॉल केंद्र स्थापित किया गया है। एथलेटिक्स संघ के सर्वेश कुमार झा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि खेल के क्षेत्र में सरकारी स्तर पर सर्वदा उपेक्षित रहने वाला सुपौल जिला के सुदूरवर्ती शहर वीरपुर में इस प्रकार के केंद्र की पहली बार स्थापना हो रही है। जिला प्रशासन के द्वारा अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग के 30 बालक बालिकाओं के चयन के लिए 31 अक्टूबर 2023 का दिन निर्धारित किया गया है। इस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक के रूप में विभाग द्वारा एनआईएस कोच संजय राय को प्रतिनियुक्त भी कर दिया गया है। जिला एथलेटिक्स संघ, सुपौल की ओर से इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा था। संघ की ओर से बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के साथ-साथ निवर्तमान खेल मंत्री आलोक रंजन के समक्ष यह मांग बार-बार रखा जाता रहा। वीरपुर की धरती श्री लक्ष्मी नारायण यादव, पहाड़ी दा, टीनू दा, मो शब्बीर जैसे खिलाड़ियों की धरती है, जो कि एथलेटिक्स के लिए काफी उर्वर रही है। यहां से विशाल कुमार, पूजा सिंह, पूजा यादव, निशा कुमारी, मो फारूक, रिया सिंह, आश्रुति रंजन जैसे युवा खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सुपौल जिला का परचम लहराया है। किसी भी खिलाड़ी की सफलता में उस खिलाड़ी का अपना मेहनत, योग्य प्रशिक्षक के सानिध्य में प्रशिक्षण और अभिभावक का समर्थन महत्वपूर्ण होता है। मेरे सानिध्य में प्रशिक्षण लेकर तरुण, दिनेश, रंजीत, विशाल, संगीता सिंह, विकास, पूजा सिंह, दीपिका झा दीपिका टंडन, जिब्राइल, शोएब अख्तर जैसे एथलीटों ने अपना खास मुकाम बनाया और इस जिले का यूथ आइकॉन बने। यह सभी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं तथा समय निकालकर नए एथलीटों को भी तैयार कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आज अंशु जैसी एथलीट तैयार होकर जिले का नया यूथ आइकॉन बनी है। उसने रग्बी के जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया और रजत पदक प्राप्त किया। भारत आजकल खेलों में निरंतर आगे बढ़ रहा है। महत्वाकांक्षी योजना 'खेलो इंडिया' का काफी सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। हाल में संपन्न हुए एशियाई खेलों के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत ने रिकॉर्ड 6 स्वर्ण सहित 29 मेडल हासिल किए। इसका असर बिहार में भी दिख रहा है। जब से बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के महानिदेशक के पद पर रविंद्रन शंकरण आए हैं बिहार ने खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। आज उन्हीं के नीतियों का फल है कि वीरपुर में भी यह प्रशिक्षण केंद्र स्थापित हो रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं