सुपौल। छातापुर प्रखंड के भीमपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय भीमपुर परिसर में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में हुए जनसंवाद का संचालन अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी ने किया। वहीं अधिवक्ता मनोज रौशन संचालन में सहयोग कर रहे थे। जनसंवाद कार्यक्रम में एसपी शैशव यादव सहित विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने योजनाओं की जानकरी दी और लाभान्वित होने के प्रक्रिया से अवगत कराया। कार्यक्रम में अनुमंडल व प्रखंड के अधिकारी पदाधिकारी के अलावे जनप्रतिनिधि, राजनितिक दलों के प्रतिनिधि एवं सैकड़ो की संख्या में पंचायतवासी शामिल हुए। इस दौरान स्थानीय मुखिया रंजन कुमार भारती, सरपंच सुशील दास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ अजय कुमार आनंद, मवि भीमपुर के एचएम विपीन कुमार, आदर्श प्रावि केवला के एचएम अमित कुमार ने डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों का माला, पाग, शॉल व पौधा देकर स्वागत किया। डीडीसी मुकेश कुमार, त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ, एएसडीएम प्रमोद कुमार, एसडीपीओ विपीन कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक डॉ शैलेश कुमार, एसएओ राहुल आनंद, बीडीओ रितेश कुमार सिंह, सीओ उपेंद्र कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय, बीसीओ अरूण कुमार, बीपीआरओ देश कुमार, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, सीडीपीओ पूजा कुमारी, स्थानीय मुखिया रंजन कुमार भारती, रामजीवन मुखिया, हरेराम मंडल आदि मौजूद थे।
डीएम ने कहा कि आमलोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी का अभाव रहता है। पात्रता व प्रक्रिया का भी सही पता नहीं रहता है। इससे अवगत कराने के लिए ही पंचायत स्तर पर जनसंवाद का आयोजन हो रहा है। बिहार सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए बुकलेट छपा है उसे जरूर पढे। डीएम ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर अति पिछड़ा व एससी एसटी वर्ग के लिए आवासीय विद्यालय खोला जा रहा है। हाल के दिनों मे पिपरा में 720 बेड का आवासीय विद्यालय चालू किया गया है। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत असाध्य रोगियों के लिए 80 हजार से लेकर पांच लाख तक की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है।
कहा कि जनसंवाद के माध्यम से आपकी अपेक्षाओं को जानकर सरकार को सुझाव भेजा जाता है। आप सबों को जागरूक करना जनसंवाद का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है। आप तक लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन हमेशा प्रयत्नशील है। बिचौलियों व दलाल के चंगुल में फंसकर आपका आर्थिक शोषण होता है इससे दूर रहें। बिचौलियागिरी व दलाली में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी शैशव यादव ने कहा कि पुलिस सेवा आपातकालीन सेवा है जो लोगों को न्याय और सुरक्षा प्रदान करती है। बदलते समय में पुलिस के समक्ष कई चुनौतियां भी रहती है। बावजूद इसके जिले वासियों को न्यायपूर्ण व भयमुक्त माहौल देना पुलिस का कर्तव्य है। डायल 112 का उपयोग करने पर 20 मिनट के अंदर पुलिस टीम वहां पहुंचती है और यह स्थानीय थाना से अलग व्यवस्था दी गई है। थाना में महिला हेल्प डेस्क, थाना प्रबंधक के दायित्व को बताया, साइबर फ्रॉड से बचने व अनावश्यक जानकारी साझा नहीं करने की सलाह भी दी। कहा कि जिला मुख्यालय में साइबर थाना स्थापित हैं जिसमें डीएसपी रैंक के दक्ष पदाधिकारी का पदस्थापन है, जो किसी भी साइबर अपराध के अनुसंधान में दक्षता रखते हैं। एसपी ने सुपौल पुलिस के फेसबुक आईडी से जुड़ने और किसी भी मामले में सूचना, सुझाव व प्रतिक्रिया देने का अनुरोध किया।



कोई टिप्पणी नहीं