सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पांच की संख्या में पहुंचे चोर मंदिर के मेन ग्रील का ताला तोड़ने के बाद दान पेटी लेकर भाग रहा था। इसी क्रम में जाग होने पर स्थानीय युवकों ने चोरों का पीछा किया। जिसमें एक चोर युवकों के हत्थे चढ गया। जबकि चार चोर मौके से भाग निकलने में सफल हो गया। युवकों के हत्थे चढे चोर छातापुर थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी हीरालाल पासवान है। ग्रामीणों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के द्वारा घटना स्थल से लोडेड देशी कट्टा व लोहे का दो औजार के अलावे एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। इधर थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान जख्मी चोर को पुलिस वाहन में बिठाकर सीएचसी ले जा रहे थे। लेकिन ग्रामीणों ने लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं का आरोप लगाकर पुलिस वाहन को घेर लिया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक एसपी घटना स्थल पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक जख्मी चोर को इलाज में ले जाने नहीं दिया जाएगा। जानकारी के बाद एसडीपीओ विपीन कुमार मौके पर पहुंचे और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा बुझाकर घटना में समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात भारी मशक्कत से जख्मी चोर को आठ घंटे बाद उपचार के लिए भेजा जा सका। लोगों ने बताया कि लालगंज तिलाठी में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है और लाखों की गाढी कमाई पर चोर हाथ साफ कर रहा है।
छातापुर : सार्वजनिक दुर्गा मंदिर लालगंज से दानपेटी लेकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, की जम कर पिटाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं