सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर एवं परमानंदपुर पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार यादव मौजूद थे। जहां उपस्थित किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। चौपाल के दौरान किसानों को मक्का क्षेत्र के विस्तार के लिए अनुरोध किया। मक्का की खेती से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। उपस्थित किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत ई केवायसी, एनपीसीआई कराने का आग्रह किया गया। वहीं जो अयोग्य किसान अब तक इसका का लाभ ले रहे थे, उन्हें पैसा की वापसी की सूचना भी दी गई। किसान चौपाल के दौरान संबंधित पंचायत क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद थे। किसान चौपाल के बाद डीएओ ई किसान भवन का निरीक्षण किया। जहां कर्मियों को ई केवायसी, एनपीसीआई, आधार मिसमैच, अयोग्य किसान से पैसे की वापसी के लिए समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में उर्वरक पर नियंत्रण के लिए सभी फ़र्टिलाइज़र इंस्पेक्टर को खुदरा खाद बीज प्रतिष्ठान के निरीक्षण का भी निर्देश जारी किया। बैठक में अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, फर्टीलाइजर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, किसान सलाहकार व कार्यालय कर्मी मौजूद थे।
बसंतपुर : किसान चौपाल में अयोग्य किसान से पैसे की वापसी के लिए समय से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं