सुपौल। छातापुर ब्लॉक चौक स्थित एक व्यवसाय परिसर में गुरुवार को भाजपा द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का समापन किया गया। बिहार सरकार के...
सुपौल। छातापुर ब्लॉक चौक स्थित एक व्यवसाय परिसर में गुरुवार को भाजपा द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का समापन किया गया। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक नीरज बबलू मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान छातापुर दक्षिणी एवं उत्तरी मंडल अंतर्गत सभी 23 पंचायत से संग्रहित कर लाये गये मिट्टी को एकत्रित कर विधायक के द्वारा कलश में रखा गया। तत्पश्चात श्री बबलू के द्वारा उपस्थित जनों को पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश पंच शपथ "भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित बनाना है, देश से गुलामी की मानसिकता को जड से उखाड़ फेंकना है, देश के समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ करेंगे, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे व नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे" की शपथ दिलाई गयी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा शहीदों के सम्मान में यह अभियान चलाया गया।
प्रत्येक पंचायत के घर-घर से मिट्टी संग्रहित करने की जिम्मेवारी खासकर युवा मोर्चा को दी गई थी। विधानसभा क्षेत्र से संग्रहित मिट्टी को एक कलश में भर दिया गया है। जिसे पहले पटना स्थित स्मारक पर जमाकर फिर उसे दिल्ली स्थित राजपथ ले जाया जाएगा। बताया कि आजादी के अमृतकाल में शहीदों के सम्मान में पीएम मोदी के द्वारा यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया गया। कहा कि देश की सेना बॉर्डर पर 24 घंटे पहरा देती है। तब हम चादर तानकर चैन से सोते हैं। पीएम का देश और देश की सेना के लिए हमेशा सम्मान का भाव रहता है।
इसलिए हमसबों को भी भारत के सैनिकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। कहा कि दुनिया में इन दिनों हर तरफ युद्ध छिड़ा हुआ है, लेकिन मोदी जी के कुशल व सक्षम नेतृत्व से भारत में शांति स्थापित है। विश्व पटल पर भारत का झंडा बुलंद है। पार्टी के वरीष्ठ नेता शालिग्राम पांडेय, सुशील प्रसाद कर्ण, पिंटू मंडल आदि ने भी सैनिकों के सम्मान में अपनी बातों को रखा।

कोई टिप्पणी नहीं