सुपौल। बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश संगठन मंत्री के आह्वान पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन प्रतापगंज के बैनर तले प्रतापगंज प्रखंड के भवानीपुर उत्तर स्थित ग्राम कचहरी परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव यादव ने की। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनलोगों की आठ सूत्री मांगें हैं। जिसमें जन वितरण विक्रेता को गुजरात सरकार के तर्ज पर प्रतिमाह 30 हजार रूपये मानदेय देना प्रमुख मांग है। कहा कि बिहार कंट्रोल ऑर्डर वर्ष 2001 एवं 2007 में निहित पूर्व की भांति अनुकंपा, साप्ताहिक छुट्टी, निलंबन आदेश को लागू करने के लिए पटना के गर्दनीबाग में होने वाले प्रदर्शन की तैयारी के लिए जुट जाना है। इस हेतु जिला के सभी प्रखंडों में 27 अक्टूबर को प्रखंड स्तर पर जन वितरण विक्रेताओं की बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी दिया जा रहा है। प्रखंड स्तर पर बैठक कर 30 अक्टूबर की तैयारी में अभी से जुट जाना है। पटना के गर्दनीबाग में होने वाली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी चट्टानी एकता का परिचय देना है। बैठक में प्रखंड के सभी फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित हुए।
प्रतापगंज : जन वितरण विक्रेता को मिले प्रतिमाह 30 हजार रूपये मानदेय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं