सुपौल। करजाईन बाजार स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक राघोपुर के छात्र-छात्राओं के बीच अमेय 2023 के तहत आयोजित टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच थंडर वोल्ट इलेक्ट्रिकल एवं डिजिटल डायनामाइट इलेक्ट्रॉनिक के बीच खेला गया। जिसमें डिजिटल डायनामाइट ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। थंडर वोल्ट इलेक्ट्रिकल की टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 75 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में डिजिटल डायनामाइट इलेक्ट्रॉनिक ने 5 विकेट के नुकसान पर 8.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच डिजिटल डायनामाइट इलेक्ट्रॉनिक के रजनीश कुमार को दिया गया। वहीं दूसरा मैच द क्रसर सिविल एवं मेटिमेकेनिकल के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर मेटिमेकेनिकल ने पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। द क्रसर सिविल ने 10 ओवर में चार विकेट खो कर 145 रन बनाए। वहीं मेटी मेकेनिकल 111 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मैन ऑफ द मैच रिशु कुमार को घोषित किया गया। वहीं छात्राओं के बीच थ्रो बॉल प्रतियोगिता के ग्रुप ए ने साक्षी कुमारी की कप्तानी में 17 पॉइंट बनाए। जबकि ग्रुप B ने कीर्ति कुमारी की कप्तानी में 33 पॉइंट बनाकर शानदार जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में थ्रो बॉल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अंजू कुमारी को घोषित किया गया। मैच के दौरान कॉमेंट्री आंनद कुमार यादव ने की।
राघोपुर : डिजिटल डायनामाइट इलेक्ट्रॉनिक की टीम ने थंडर वोल्ट इलेक्ट्रिकल को 05 विकेट से हराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं