सुपौल । वीरपुर थाना क्षेत्र के हृदयनगर उत्क्रमित हाई स्कूल के समीप एसएच 91 पर सोमवार की दोपहर एक बाइक चालक ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। जिससे एक महिला और दो बच्चे सहित पांच लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ पंकज कुमार के द्वारा किया गया। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन घायलों को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। रेफर घायलों की पहचान 38 वर्षीय संजय कुमार, 13 वर्षीय कृष्णा कुमार और 8 वर्षीय जय कुमार साह के रूप में की गई है सभी हृदयनगर पंचायत के रहने वाले हैं और वीरपुर आ रहे थे। वहीं शेष दो घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। जिसकी पहचान बाइक चालक कटैया निवासी मो लाल एवं बाइक पर बैठी महिला फरहाना खातून के रूप में की गई। जिसका प्राथमिकी उपचार कर दिया गया है।
वीरपुर : दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 05 लोग जख्मी, तीन रेफर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं