Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : आवासीय मकान में लगी आग की चपेट में आने से दो घर, 06 दुकान राख, डेढ़ करोड़ का हुआ नुकसान

सुपौल। सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 न्यू मार्केट में मंगलवार की देर रात्रि एक आवासीय मकान में अचानक आग लग जाने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दो घर सहित 6 दुकानों को अपने लपेटे ले लिया और पूरा दुकान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए मंगलवार की देर रात्रि से ही प्रशासन और हजारों की संख्या में ग्रामीण लगे हुए थे, जिसके बाद काफी जद्दोजहद व कठिन परिश्रम के बाद किसी प्रकार बुधवार की सुबह में आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक आग की लपटों ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया था। 


हालांकि आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों के अलावा कुल 9 दमकल की गाड़ियां लगातार प्रयासरत दिखी। वहीं आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे सर्वप्रथम सुरेंद्र यादव के मोटर पार्ट्स की दुकान में आ लगी। देखते ही देखते आग ने अनिल कुमार शर्मा के गैरेज, अरविंद कुमार यादव के मोटर पार्ट्स की दुकान, रामविलास कुमार के ऑटो मोटर पार्ट्स और उपेंद्र यादव के मोटर पार्ट्स की दुकान को भी अपने लपेटे में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि दुकान के बाद उपेंद्र यादव के पूरे घर को भी अपनी आगोश में ले लिया। वहीं पांच दुकान एवं उपेंद्र यादव का घर जलने के बाद आग बगल के सरयुग प्रसाद साह के मकान को भी अपने चपेट में ले लिया और मकान में संचालित मिथलेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के मोटर पार्ट्स की दुकान को भी पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया। आगलगी इस घटना में कुल 6 दुकान एवं 2 घर जलकर राख हो गया।


पीड़ित मकान मालिक उपेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस घटना में उनका 1 लाख 25 हजार नकद, पलंग, कुर्सी, जेवर, ट्रंक, जमीन का केवाला आदि सहित कुल 30 लाख रुपये की क्षति हुई है। वहीं पीड़ित दुकानदार रामविलास कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना में एक घर, मोटर पार्ट्स सहित कुल 30 लाख की क्षति हुई है। पीड़ित दुकानदार उपेंद्र यादव ने बताया कि घटना में लगभग 12 लाख रुपये के मोटर पार्ट्स की क्षति हुई है। घटना में दुकानदार अरविंद कुमार यादव के 30 से 35 लाख रुपये के चार चक्का मोटर पार्ट्स की क्षति का अनुमान है। पीड़ित गैराज संचालक अनिल कुमार शर्मा का दो बैट्री, दो टायर, 35 हजार नकद सहित कुल ढाई लाख का संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना में सुरेंद्र यादव के चार चक्का मोटर्स पार्ट्स की दुकान में आग लगने से एक बुलेट गाड़ी, दो गैस सिलेंडर, जेवर, कपड़ा, ढाई लाख नकदी सहित करीब 35-40 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।


 वहीं मकान मालिक सरयुग प्रसाद साह को भी लगभग 50 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। इस घटना में श्री साह का घर जलने से घर का लगभग सभी सामान, खिड़की, गेट, छत, दीवार सहित अन्य चीजें जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में सबसे ज्यादे नुकसान मिथलेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह को हुआ है। जिन्हें इस घटना में मोटर पार्ट्स, स्पेयर पार्ट्स, टायर, दो, तीन एवं चार चक्का वाहन का सभी सामान, डायनेमो, शीशा, रबड़, मोबिल, ग्रीस, 10 हजार नकद सहित अन्य सामान जलने से लगभग 1.50 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति होने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं