सुपौल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिमराही बाजार के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय ओम शांति केंद्र पर भाई दूज के अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शांति, सदभावना, एकता और भाईचारा के लिए आध्यात्मिकता बहुत जरूरी होता है। इसके माध्यम से ही हम विश्व व समाज का नवनिर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के 2 दिन के बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि को भाई दूज का पर्व होता है। जिस प्रकार दीप जलाने से अंधकार समाप्त हो जाता है। उसी प्रकार ज्ञान की यह सतरंगी आत्माओं के सातों गुणों यथा सुख, शांति, शक्ति ,आनंद, प्रेम, पवित्रता आदि को अपनाने से हमारे जीवन का सब दु:ख दूर हो जाता है। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमार किशोर भाई ने किया। मौके पर डॉ बीरेन्द्र प्रसाद साह, कृष्ण कुमार राय, डॉ शशिभूषण चौधरी, अतुल कुमार वर्मा, सुमन पराग, रामचंद्र जायसवाल, प्रियरंजन, इंद्रदेव चौधरी, सत्य नारायण, ब्रह्मदेव, वीणा बहन, पिंकी बहन, हरि भाई सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।
सिमराही : भाई दूज को लेकर ओम शांति केंद्र पर स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं