सुपौल। आगामी 09 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय वीरपुर परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन कि जागरूकता को लेकर व्यवहार न्यायलय परिसर स्थित एसीजेएम रागिनी कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे सम्बंधित क्षेत्र के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आयोजित बैठक में एसीजेएम रागिनी कुमारी ने उपस्थित विभिन्न बैंक के पदाधिकारी, माप तौल के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेरहे। आयोजित बैठक में नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार और लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सह विधिज्ञ संघ के प्रभाकर सिंह ने बताया कि आगामी नौ दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक कऱ जागरूकता की बात सम्बंधित क्षेत्र के बैंक, टेलीफोन, बिजली, माप तौल विभाग को सुचना दी गई है कि वें अपने स्तर से जागरूकता के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों के सुलहनामा कराकर मामले का निष्पादन करने में भागीदारी सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं