Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : दुकान का चदरा व भेंडीलेटर तोड़ कर 10 हजार नगद सहित लाखों की चोरी

सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत हरिहरपट्टी चौक वार्ड नंबर 07 में रविवाार की रात चोरों ने एक किराना दुकान का दो चदरा एवं भेंडीलेटर तोड़कर किराना सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंट निवासी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि हरिहरपट्टी चौक वार्ड नंबर 07 में अपना किराना दुकान चला कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रविवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से दो चदरा एवं भेंडीलेटर को तोड़कर दुकान से गला एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली। बताया कि जब वे सुबह में अपने दुकान खोल कर अंदर गया तो देखा कि गल्ला के ऊपर एक चाकू रखा हुआ था। साथ ही दुकान से दो कार्टून सरसों तेल का गैलन, तीन कार्टून नारियल तेल का डब्बा, काजू 10 पैकेट, किसमिस 05 पॉकेट, 10 किलोग्राम सुपारी, साबुन दो कार्टून, बिस्कुट तीन कार्टून एवं गल्ला में रखा लगभग 10 हजार नगद रूपये की चोरी कर ली। पीड़ित ने घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। घटना की छानबीन की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं