Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ पूजा संपन्न

सुपौल। आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा का समापन सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया। रविवार की शाम व्रती व श्रद्धालुओं द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य की आराधना की गयी। जबकि सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा संपन्न किया गया। मौके पर व्रतियों ने अपने परिवार, परिजन, समाज व राष्ट्र के लिये मंगल कामना की। महापर्व को लेकर जिला मुख्यालय स्थित छठ घाटों पर भी विगत दो दिनों से काफी चहल-पहल व उत्सव का माहौल देखा गया। स्थानीय गांधी मैदान पोखर, चकला निर्मली, शनि मंदिर तालाब, भुतही पोखर, सुपौल उच्चतर माध्यमिक घाट सहित अन्य सभी तालाबों पर छठ महापर्व का आयोजन किया गया। जहां संध्याकालीन व उदीयमान अर्घ्य के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा व प्रसाद सामग्री अपने कंधे व माथे पर लेकर आते-जाते नजर आए। सोमवार की सुबह भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने अपने 36 घंटे के उपवास को समाप्त किया। पर्व को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह था। बच्चों ने इस दौरान छठ घाटों पर जम कर आतिशबाजी भी की। 


कोई टिप्पणी नहीं