Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 112 नंबर पर करें कॉल, 20 मिनट के अंदर आपके पास पहुँचेगी पुलिस : एसपी

सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के परसामाधो पंचायत में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया राजकुमार साह के द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शैशव यादव को पाग एवं चादर देकर सम्मानित किया। जनसंवाद में एसपी के अलावा जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जो अपने-अपने विभाग के बारे में लोगों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। एसपी श्री यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या पर आप 112 पर कॉल करें। 20 मिनट के अंदर आपके पास पुलिस पहुंच जाएगी। कहा कि अब मात्र 13 मिनट में जिला के किसी भी कोने में पुलिस पहुंच रही है। कहा कि अब तक जिला में 11 हजार 800 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। फेसबुक पर सुपौल पुलिस का पेज है। इस पर अपना विचार एवं आप सुझाव रख सकते हैं। जहां पुलिस हर समस्याओं का समाधान कर रही है।


जनसंवाद कार्यक्रम में शिक्षा, श्रम संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, ऊर्जा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास, सहकारिता, अल्पसंख्यक, जनजाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, गृह, सामान प्रशासन, ग्रामीण कार्य, उद्योग, परिवहन, पशु एवं मत्स्य, कृषि विभाग, आपदा प्रबंधन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण आदि विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। जो अपने-अपने विभागों के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


जिला सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता कहा कि फसल सहायता योजना के तहत प्रति हेक्टर 7500 रूपये दिया जाता है। वहीं 20 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर 10 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर दिया जाता है। इसके लिए ई पैक्स पर बिहार राज्य फसल सहायता योजना पर ऑनलाइन कर लाभ ले सकते हैं। समाज कल्याण पदाधिकारी शशि कुमार ने पेंशन के सभी स्कीमों के बारे में लोगों को जानकारी दी। अल्पसंख्यक पिछड़ा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अनुराग कुमार ने कहा कि सभी विद्यालय में एससी,एसटी, अल्पसंख्यक, छात्र-छात्राओं के लिए फ्री में पढ़ाई लिखाई खाना पीना निशुल्क आवासीय व्यवस्था है। स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाष कुमार वर्मा ने कहा कि कैंसर सहित 14 प्रकार की बीमारियों का इलाज की जाती है। इसके लिए ढाई लाख से कम आय हो, वह मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना का लाभ ले सकते हैं। जिला उद्योग विभाग पदाधिकारी मनोज कुमार ने लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। जिसका लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी का चयन किया जाता है। इसमें 10 लाख तक का लोन की सुविधा है। मौके पर अंजली कुमारी, दीपा कुमारी, मो एजाज अंसारी, मो साजिद खान को एसपी एवं डीडीसी मुकेश कुमार के द्वारा युवा कुशल प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया। इस असवर पर डीडीसी मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता रशीद कलीम अंसारी, सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ संध्या कुमारी, बीपीआरओ बीबी रुकैया, अनंत कुमार, थानाध्यक्ष राघव शरण सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन जिला परिषद सदस्य मो हसनेन नोमानी के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं