सुपौल। सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया अमहा शाखा का ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक राजपुर वार्ड नंबर 02 निवासी संजय कुमार उर्फ राजीव कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। समाहरणालय स्थित एसपी के कार्यालय वेश्म में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते एसपी शैशव यादव ने बताया कि 20 अक्टूबर को पिपरा थानान्तर्गत राजपुर वार्ड नंबर 02 निवासी संजय कुमार उर्फ राजीव कुमार के घर से ही लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। मामले में पिपरा थाना कांड संख्या 329/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओे आलोक कुमार एवं त्रिवेणीगंज एसडीपीओे विपिन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसूचना एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए 29 अक्टूबर को गांव में ही करीब 500 मीटर की दूरी पर बांसबाड़ी में बने गड्ढा से लापता अपहृत संजय कुमार उर्फ राजीव कुमार का शव बरामद किया गया। इसके बाद विशेष टीम द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पिपरा थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड नंबर 02 निवासी अपराधी प्रकाश कुमार उर्फ शिवम कुमार एवं विकास कुमार दोनों साकिन को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिये गये दोनों अभियुक्त घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। हिरासत में लिये गये दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। एसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, चप्पल, घटना में प्रयुक्त कुदाल, अभियुक्त का पहना हुआ पैन्ट भी बरामद किया गया। छापामारी दल में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, विजय पासवान, विकास कुमार, राहुल कुमार, रामबहादुर सिंह, प्रकाश रजक, डीआईयू टीम एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे।
पिपरा : हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साक्ष्य के साथ आरोपी गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं