सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड संसाधन केंद्र प्रतापगंज परिसर में शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पटना बिहार के आह्वान पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार अरुण ने किया। धरना में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। अपने संबोधन में श्री अरुण ने कहा राज्य सरकार को नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना होगा। यह मांग कई बार संघ के द्वारा की गई। लेकिन अभी तक सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि जब तक उनलोगों की मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक शांतिपूर्ण ढंग से चरणबद्ध तरीके से धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा। इस अवसर पर प्रखंड संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।
प्रतापगंज : नियोजित शिक्षकों को देना होगा राज्य कर्मी का दर्जा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं