सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मली बाजार स्थित कामेश्वर मंडल कॉम्प्लेक्स में सोमवार की रात श्री ओम वस्त्रालय के गोदाम में बिज़ली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में गोदाम का सारा कपड़ा जल कर राख हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार महेश कुमार साह ने बताया कि गोदाम बंद कर हम अपने दुकान पर आए थे। इसी बीच एक ग्राहक कपड़ा लेने के लिए आया। फिर वह कपड़ा लाने के लिए गोदाम पर जा रहा था। जहां उसने देखा कि गोदाम से धुआं निकल रहा है। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग व दुकानदार जमा हुए। जिनके द्वारा भारी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। घटना को लेकर फायर ब्रिगेड के टीम को भी इसकी सूचना दी गई। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तब तक दुकान का सारा कपड़ा जल कर राख हो गया था। पीड़ित दुकानदार महेश कुमार साह ने कहा कि अगलगी कि इस घटना में लगभग 15 लाख रुपये का कपड़ा जलने का अनुमान है। अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल ने बताया कि दुकान में आग लगने पर सरकार की ओर से सहायता का कोई प्रावधान नहीं है।
पिपरा : कपड़ा दुकान में लगी आग, 15 लाख से अधिक की संपत्ति जली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं