सुपौल। वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में डाक्टर्स की कमी, महिला डाक्टर्स की कमी, अल्ट्रासॉउन्ड की व्यवस्था, एक्सरे मशीन की आपूर्ति, ड्रेसर की अतिशीघ्र प्रतिनियुक्ति, ब्लड बैंक की व्यवस्था, डायबिटीज रोगियों की व्यवस्था, दलालों का अड्डा समाप्त करने और डाक्टरों की मनमानी के विरुद्ध मंगलवार क़ो सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकला। आक्रोश मार्च नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित कारगिल चौक से निकलकर मस्जिद रोड, मेन रोड होते हुए अस्पताल परिसर में पहुंची। जहां आक्रोश मार्च एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। आक्रोश मार्च में मौजूद लोगों ने अस्पताल की कुव्यवस्था क़ो लेकर विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आक्रोश मार्च में सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय महिलाएं भी मौजूद रही।
अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं