Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : 150 साल पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर निकाली गयी शोभा यात्रा

सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गणपतगंज स्थित जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर जी के 150 साल पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार होने के बाद आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बरघोड़ा शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान महिला, पुरुष, स्कूली बच्चे सहित हजारों लोग शोभायात्रा में शामिल रहे। शोभायात्रा में पालकी, घोड़ा, रथ, झांकी, राजस्थानी नगाड़े आकर्षक का केंद्र रहा। यह शोभायात्रा जैन मंदिर परिसर से निकलकर गर्ल्स स्कूल रोड, एनएच 106 होते हुए गणपतगंज बाजार, दुर्गा मंदिर रोड होते हुए पुनः मंदिर परिसर पर जाकर समाप्त हुआ। जानकारी अनुसार यह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 24 नवंबर से शुरू हुई, जो 29 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान विभिन्न प्रकार की पूजा अर्चना व कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की संध्या भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस नवनिर्मित मंदिर का निर्माण पारख परिवार के द्वारा कराया गया है। शोभायात्रा के दौरान राघोपुर पुलिस अपने महिला-पुरुष बल के साथ मौजूद रहे। मौके पर नवरत्न पारख, पवन पारख, महेंद्र पारख, उद्योतचंद कोठारी, घनश्याम लाल माधोगड़िया, सचिन माधोगड़िया, विनय जैन, टीकमचंद जैन, सोनू जैन, विक्की जैन, नवीन जैन, छोटू जैन, अजीत जैन, सौरव कोठारी, अनिल भंडारी, नवीन भंडारी, सिकेंद्र यादव, मुरारीलाल शर्मा, अरविंद सिंह, संतोष शर्मा, चेतन शर्मा सहित समस्त जैन परिवार व हजारों स्थानीय लोग उपस्थित थे।

  

कोई टिप्पणी नहीं