Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के परसरमा-बकौर सड़क पर कुहली खेल मैदान के समीप सोमवार को बाइक की टक्कर से जख्मी अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक की पहचान परसरमा-परसौनी पंचायत वार्ड नंबर 01 निवासी 48 वर्षीय विष्णुदेव शर्मा के रूप में की गयी। वहीं विष्णुदेव शर्मा की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि उनके पिता निजी कार्य से सोमवार को अपने घर से बलहा पैदल जा रहे थे। इसी क्रम में कुहली खेल मैदान के समीप पहुंचने पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक नंबर बीआर 19टी 3754 पर सवार चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उनके पिता सड़क पर गिर गए। जबकि चालक बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया। वहीं आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों द्वारा जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन उनके सिर के पिछले हिस्से सहित कान, नाक एवं मूंह से खून निकल रहा था। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना मंगलवार को पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि मृतक पेशे से किसान थे। सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं