सुपौल। पीएचसी प्रतापगंज परिसर में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 166 गर्भवती महिलाओं की जांच कर मुफ्त में दवाइयां दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक रतीश झा ने बताया कि शिविर में अलग-अलग काउंटर लगाकर जांच के साथ दवा का वितरण किया गया। बताया कि 166 महिलाओं में 09 जटिल महिलाएं पाई गई। जिसका प्रसव होने तक विशेष ध्यान रखा जायेगा। बताया कि जांच के दौरान गर्भवती महिला के फेटल स्कोप से गर्भ में पल रहे बच्चों की जांच, हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड शुगर जांच एवं एएनसी चेकअप आदि जांच एएनएम के द्वारा की गयी। जांच के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की दवा वितरण कर खाने की खुराक बतायी गयी। जांच कराने आये गर्भवती माताओं के लिए विभाग द्वारा नाश्ते का प्रबंध किया गया था। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रसन्ना कुमार सिंह, डॉ ललित कुमार, डॉ रुकैया यास्मीन, शत्रुघन कुमार कारक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, संजू कुमार, बीएम एंड ए, मनीष कुमार, कृष्ण रंजन सिंह, यूनिसेफ के अरविंद कुमार झा सहित एएनएम उपस्थित थी।
प्रतापगंज : पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पीएचसी में 166 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं