सुपौल। दीपोत्सव 2023 के अवसर पर शुक्रवार को हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरवगढ़ में वर्ग नवम से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा दीप एवं कैंडल प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ रामचंद्र प्रसाद यादव ने की। निर्णायक के रूप में वरीय शिक्षक अंजली सुमन व शैलेंद्र कुमार सुधांशु थे।कार्यक्रम का सफल आयोजन कला एवं शिल्प विशेषज्ञ राकेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ।
रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप ए की राजनंदिनी, मोनिका व कुमारी सुर्चा प्रथम रही। ग्रुप डी की शैलज खातून, गुलशन खातून व रौशनी प्रवीण द्वितीय एवं ग्रुप बी की शिवानी सिंह, शाहीन प्रवीण तृतीय स्थान पर रही। दीप प्रतियोगिता में ग्रुप ए की श्वेता कुमारी व नवीन भारती प्रथम रही. इसके अलावा कैंडल प्रतियोगिता में ग्रुप ए के मो आसिफ, मो मकसूद व मो दिलकश प्रथम एवं ग्रुप बी के राजा बाबू व अभिषेक कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर योगेंद्र कुमार जायसवाल, राज कुमार चौपाल, अंजली सुमन, प्रभु कुमार, अनिल कुमार यादव, राजेश कुमार, नंदलाल पासवान, प्रशांत कुमार मिश्रा, शंभु मंडल, शिवनाथ शर्मा, सुरेश कुमार, बबन कुमार झा, शिवेंद्र कुमार सुधांशु, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, मो समीउल्लाह अशरफी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं