सुपौल। सदर अस्पताल परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर का डीएम कौशल कुमार ने शुक्रवार को फीता काट कर उद्घाटन किया। नए भवन में कार्यालय सहित पीड़...
सुपौल। सदर अस्पताल परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर का डीएम कौशल कुमार ने शुक्रवार को फीता काट कर उद्घाटन किया। नए भवन में कार्यालय सहित पीड़ित महिला के रहने के लिए पांच बेड का वार्ड भी बनाया गया है। उद्घाटन के बाद डीएम ने कहा कि पहले समाहरणालय परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जाता था। जहां समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर उत्पीड़न महिला को मेडिकल जांच कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बताया कि सदर अस्पताल परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। बताया की 35 लाख के लागत से अस्पताल परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर एवं आवासीय परिसर भवन का निर्माण कराया गया। अब महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सीय उपचार, मनोचिकित्सीय परामर्श सहित कानूनी परामर्श दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं