Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पहली बार 23 नवंबर को होगा बाबा तिल्हेश्वरनाथ महादेव महोत्सव

सुपौल। सदर प्रखंड के सुखपुर-सोल्हनी पंचायत स्थित बाबा तिल्हेश्वरनाथ महादेव महोत्सव का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 23 नवंबर को तिल्हेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दिलेश्वर कामैत रहेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर एमएलसी डॉ एनके यादव, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, रामविलास कामत, वीणा भारती, नीरज कुमार सिंह बबलू मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार व एसपी शैशव यादव भी मौजूद रहेंगे। एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि समारोह का शुभारंभ अपराह्न 04 बजे किया जायेगा। जबकि संध्या 05 बजे से रात्रि 09 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायिका सुश्री अपूर्वा भाग लेंगी।

   

कोई टिप्पणी नहीं