सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर निर्मली बाजार से पूरब पीरामल हाउसिंग फाइनेंस कर्मी हरिवंश कुमार से 79 हजार एक सौ दस रूपए बदमाशों ने लूट लिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए फाइनेंस कर्मी हरिवंश कुमार ने बताया है कि बीते 17 नवम्बर को लगभग तीन चार सेंटर से पैसा कलेक्शन कर तीन बजे करीब बैलोखरा से रूपये लेकर कटैया चौक होते हुए सुपौल की ओर जा रहे थे। इसी बीच निर्मली बाजार से पहले सत्यम माडर्न पब्लिक स्कूल के पास एक काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर फाइनेंस कर्मी को आगे से घेर लिया। हथियार का भय दिखाकर कर रूपए लूट लिए। साथ ही मोबाइल फोन से सिम कार्ड निकालकर तोड़ दिया। अपराधी कटैया की ओर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी डायल 112 की पुलिस को दिए। वहीं पिपरा थाना में लिखित आवेदन देकर कारवाई की मांग किए हैं। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, फाइनेंस कर्मी से अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित कर्मी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।
पिपरा : फाइनेंस कर्मी से बदमाशों ने लूटा 79 हजार 100 रूपये
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं