सुपौल। नगर पंचायत वीरपुर के वार्ड नंबर 06 बसमतिया रोड स्थित काली मंदिर में दीपावली की रात से आयोजित काली पूजा का समापन सोमवार को कर दिया गया। विसर्जन के मौके पर काली पूजा समिति के अध्यक्ष सूरज कुमार के नेतृत्व में सोमवार की शाम मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली गई। मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। बसमतिया रोड होते हुए वीरपुर हटिया चौक हनुमान मंदिर के पहुंची। जहां से पुनः बसमतिया रोड होते हुए हरिया धार में मां काली के प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वहीं भक्तों ने मां अंबे, मां काली, जय जगदंबे के नारे लगाते हुए विधि विधान के साथ मां काली समेत देवी-देवताओं की प्रतिमा का जलप्रवाह किया गया।
वीरपुर : काली पूजा के बाद प्रतिमा को किया गया विसर्जित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं