सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड के स्थानीय सिख समुदाय के लोगों द्वारा मंगलवार को प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान नवजीत सिंह के द्वारा बताया गया कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वां प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर प्रभात फेरी कार्यक्रम 21 से 27 नवंबर तक शहर के विभिन्न स्थानों पर निकाली जाएगी। जिसमें सिख समुदाय के साथ-साथ और भी धर्म के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। 27 नवंबर को गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव स्थानीय गुरुद्वारा में मनाया जाएगा। जिसमें शाम का दीवान शब्द कीर्तन एवं बच्चों के द्वारा भी कार्यक्रम किया जाएगा। उसके पश्चात गुरु का अटूट लंगर वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजिन्दर सिंह, नवजीत सिंह, जवाहर सिंह, हरजीत कौर, दलजीत कौर, सुरेंदर सिंह, भगत सिंह, कमलजीत सिंह, जसविंदर सिंह, मोहित सिंह आदि मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : 554वां प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली गयी प्रभातफेरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं