सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज तिलाठी वार्ड संख्या 10 स्थित एक खेत में 50 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति की गले में फंदा लगा लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। मंगलवार की सुबह जमीन पर औंधे मुंह पड़ी लाश दिखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
मृतक दिव्यांग के चेहरे के एक भाग में गहरे जख्म का निशान दिख रहा था। चोट से दोनों हाथ भी सुजे हुए थे। मृतक दिव्यांग छातापुर थाना क्षेत्र के ही हरिहरपुर निवासी स्व जगदेव मंडल का पुत्र है। वह लालगंज पंचायत में एनजीओ से जुड़कर दिव्यांग जनों के लिए काम करने के अलावे गांव के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखते ही हत्या की आशंका जताई और दहाड़ मारकर रोने लगे। सूचना के बाद थाना पुलिस से पहले डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की। एक घंटे बाद थाना पुलिस के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। सूचना मिलने पर एसडीपीओ विपीन कुमार थानाध्यक्ष के साथ शव बरामदगी स्थल पर गये और आवश्यक पड़ताल की। जिसके बाद वे मृतक के हरिहरपुर स्थित घर भी गये और परिजनों से जानकारी ली। घटना के बाद मृतक के हरिहरपुर स्थित घर पर वृद्ध मां जानकी देवी सहित परिजन विलाप कर रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं