सुपौल। निर्मली नगर पंचायत निर्मली के पश्चिमी रिंग बांध स्थित नाग मंदिर के समीप से निर्मली थाने की पुलिस ने 60 बोतल देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई के दौरान पकड़े गए युवक की पहचान नगर पंचायत निर्मली निवासी केशव रानू के रूप में बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपनी टीवीएस कंपनी की स्टार सिटी बाइक पर शराब लेकर नेपाल से भुतहा होते हुए निर्मली की ओर आ रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने नगर के रिंग बांध स्थित नाग मंदिर के पास नाकेबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस जवान ने तत्परता दिखाते हुए खदेड़कर उसे पकड़ लिया। बाइक पर लदे बोरी की तलाशी ली गई तो 60 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 60 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावे उपयोगी बाइक भी जब्त कर ली गई है। केस दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
निर्मली : 60 बोतल देशी शराब के साथ एक युवक पकड़ाया, भेजा गया जेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं