सुपौल। बिहार राज डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के सदस्यों ने सोमवार को काला पट्टी बांधकर सरकार के प्रति विरोध जताया। संघ के जिलाध्यक्ष गुंजन कुमार ने कहा कि डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोगामर, आईटी बॉय, आईटी गर्ल्स एवं स्टेनोग्राफर 06 से 11 नवंबर 2023 तक काला पट्टी बांधकर सरकार के प्रति विरोध जताया जा रहा है। साथ ही समायोजन नहीं होने के बाद पुनः 28 एवं 29 नवंबर को सामूहिक अवकाश पर वे लोग चले जायेगें। कहा कि इसके बाद भी सरकार के द्वारा कोई पहल नहीं की जायेगी है तो सभी बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। मौके पर चंदन कुमार सिंह, अनिल कुमार, संतोष कुमार, अरविंद कुमार, उमेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, अशोक पासवान, चंदन कुमार, शशि अरमान अली, श्वेता कुमारी, भारत कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार, रघुनंदन कुमार, पप्पू कुमार, प्रमोद कुमार, राघवेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, दिलीप, मो सगीर, शोभा कुमारी, पूजा कुमारी, मयंक कुमार, अखिलेश कुमार, बैजू कुमार, दिनेश कुमार, राजन कुमार वत्स, रोहित कुमार, राजीव रंजन, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं