Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : दीया जलाने के क्रम में लगी आग, दो घर जल कर राख

सुपौल।त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत के चकरदाहा वार्ड नंबर 6 में दीपावली को लेकर दीया व मोमबत्ती जलाने के क्रम में अचानक आवासीय घरों में आग लग गई। इस घटना में दो घर सहित लाखों रुपये के समान जलकर राख हो गए। घरों में आग लगने के बाद घर के लोग घर से बाहर निकलने में सफल रहे। आसपास के लोग आग पर काबू पाने के लिए बहुत प्रयास करते रहे। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम व स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक घर का सभी समान जल गया। साथ ही पड़ोस के भी एक आवसीय घर को अपने चपेट में ले लिया। उक्त घरों टिन का बना हुआ था। अग्नि प्रभावित परिवारों में गुड़िया पंचायत के चकरदाहा वार्ड नंबर 6 निवासी अनिला देवी और कविता देवी शामिल है। इस घटना में एक लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है।अग्नि पीड़ितों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर जल्द से जल्द घटनास्थल का जांच कर मुआवजा देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं