Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : पंसस की बैठक में जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, बिजली, मनरेगा योजना, जन वितरण प्रणाली, राजस्व, आवास योजना, जीविका, 15 में वित्त योजना सहित पंचायत स्तर पर संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। बैठक में आगामी पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में लिए गए प्रस्ताव की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। वहीं नए प्रस्ताव लिए गए। भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय यादव ने कहा कि जन वितरण विक्रेताओं द्वारा पंचायत अनुश्रवण समिति के सदस्यों को खाद्यान्न के आवंटन, उठाव और वितरण की जानकारी नहीं दी जाती है। जबकि पहले पंचायत अनुश्रवण समिति को खाद्यान्न का उठाव और वितरण की जानकारी दी जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं किया जा रहा है। इस पर बीएसओ चंडेश्वर कुमार ने कहा कि विभाग से इसकी जानकारी लेकर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

 चांदपीपर पंचायत के मुखिया गणेश राम ने कहा कि मध्य विद्यालय चांदपीपर मे भवन जर्जर बना हुआ है। जिससे हादसे की संभावना बनी है। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपराखुर्द में भी भवन जर्जर एवं नीचे बड़े बड़े गड्ढे में बच्चों को पठन-पाठन होने की मुद्दा मुखिया राजेंद्र साह ने उठाया। बीईओ रीता कुमारी ने कहा कि जर्जर भवन होने की रिपोर्ट विभाग को कर दी गई है। सरायगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव पंडित ने कहा कि सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 06 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 143 पर वार्ड नंबर 07 में रहने वाली महिला को सेविका पद पर गलत तरीके से चयन कर दिया गया है। लेकिन मामले को लेकर जिला स्तर से जांच रिपोर्ट महिला पर्यवेक्षक से मांगी गई थी। जिसमें महिला पर्यवेक्षिका ने वार्ड नंबर 07 की रहने वाली महिला का घर गलत तरीके से वार्ड 6 में रिपोर्ट बनाकर जिला में भेज दिया गया है। उन्होंने मामले की दोबारा जांच करने की मांग सीडीपीओ से की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में डेस्क, बेंच का अभाव है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों को लाभ नहीं मिल रहा है। प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि पंचायत में पदस्थापित कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मी नियमित रूप से पंचायत में जाकर अपना कार्य करें।

 आरडीओ श्वेता कुमारी ने पंचायत में सभी पदस्थापित कर्मियों को नियमित रूप से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में सीओ राकेश रंजन, पीओ बसंत कुमार, श्याम कुमार यादव, गणेशा राम, विजेंद्र यादव, मो। जकिर, सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज यादव, उमेश यादव, राजकिशोर पासवान, देवचंद्र मेहता, रमेश मुखिया, फुल कुमारी देवी ,चुन्नू झा, मो अफजल, जैवा प्रवीण, अनमोल कुमार, जय कुमार यादव आदि मौजूद थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं