सुपौल। स्वास्थ्य विभाग के दो सदस्यीय टीम ने शनिवार को अनुमंडल अस्पताल वीरपुर के सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, लैब और प्रसूति वार्ड का निरीक्षण कऱ अस्पताल के प्रबंधक अविनाश कुमार से आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के बाद पूछे जाने पर टीम के सदस्य डॉ शशि भूषण प्रसाद और डॉ कुमार भारतेन्दु ने बताया कि अस्पताल का भवन नया है। आमलोगों के लिए तकनीकी रूप से अस्पताल अधिक बेहतर सेवा दे सके। इसी को लेकर निरीक्षण किया गया। यहां रसोई की जरुरत है। जगह चिह्नित है। बावजूद अब तक रसोई की व्यवस्था नहीं हो पायी है। जबकि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई सेवा उपलब्ध है। यहां भी इस सेवा का लाभ अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिलना चाहिए। बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की कमी है। जिस प्रकार की व्यवस्था अस्पताल में दी गई है। उसके अनुरूप सामान्य प्रसव तो हो जाता है। लेकिन कर्मियों की कमी से सिजीरियन व गंभीर प्रसूति महिला को प्रसव के लिए रेफर कर दिया जाता है। ऐसे रोगियों को 80 किमी दूर सदर अस्पताल भेजा जाता है।
वीरपुर : अनुमंडल अस्पताल का दो सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण, कहा- अस्ताल में कर्मियों की है कमी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं