सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय चांदपीपर में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर 13 नवंबर से दो पालियो में ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। बीईओ रीता कुमारी ने बताया कि ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्य 18 नवंबर तक जारी रहेगा। बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आधार पर नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को तत्काल ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के बारे में बीआरपी सुरेंद्र प्रसाद यादव, बीपीएम मनोज कुमार के द्वारा शिक्षक गतिविधियों तथा पाठ योजना, वर्ग संचालन, विभिन्न छात्रवृत्ति योजना, एमडीएम योजना, एसएनए लेखा संधारण संबंधी सहित अन्य कार्यक्रमों से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीपीएससी द्वारा चयनित नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिये गये विभिन्न निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं