सुपौल। ई किसान भवन सरायगढ़-भपटियाही में सोमवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि सभी खाद विक्रेता समय से खाद का उठाव कर किसानों के बीच उचित मूल्य पर वितरण करें। आवंटन के हिसाब से अपने-अपने दुकानों पर किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराने की अपील की।
जदयू नेता सुभाष कुमार ने कहा कि गेहूं, मक्का, दलहन, तेलहन फसल लगाने का समय आ गया है। सभी खाद विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित दर से खाद वितरण का काम करें। भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव ने कहा कि खाद विक्रेताओं के आवंटन सहित अन्य समस्याओं को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि खाद विक्रेताओं का सहयोग करेंगे। किसानों को खाद की कमी नहीं होनी चाहिए।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि जिले में खाद की कमी नहीं होगी। पहले सुपौल जिला सहरसा जिला के साथ टैग था। जिसके कारण परेशानी हो रही थी। इस बार सुपौल जिला को अलग से आवंटन दिया गया है। खाद विक्रेताओं को समय से खाद उपलब्ध हो रहा है। बीएओ ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि लेने वाले खाद विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाद विक्रेता नारायण रजक ने कहा कि किसानों को खाद की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। सभी विक्रेता समय से खाद का उठाकर किसानों के बीच वितरण करेंगे।
बैठक में सीओ राकेश रंजन, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, श्याम कुमार यादव, सुखदेव पंडित, रामनंदन यादव, शिवराम यादव, सूर्य नारायण मेहता, प्रभु कुमार मेहता, ज्ञानदेव मेहता, सियाराम यादव, महादेव यादव, कृषि समन्वयक विवेकानंद, वीरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, भागवत कुमार, दिलीप कुमार, किसान सलाहकार राजेश कुमार, अरविंद कुमार, श्याम भारती, विजेंद्र कुमार, चंदन सिंह, देवेंद्र भारती, खाद विक्रेता विद्यानंद मंडल, रामविलास साह, शिव साह, सुभाष कुमार, श्रीराम मेहता, बबलू महतो, प्रकाश कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों खाद-बीज विक्रेता मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं