सुपौल। सदर प्रखंड के वीणा बभनगामा उच्च विद्यालय में मंगलवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई।
डीआरडीए निदेशक ऋषव द्वारा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना विशेषकर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, सोलर स्ट्रीट लाईट योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित जन समूहों को दी गई। एस पी शैशव यादव द्वारा विधि व्यवस्था के संबंध में आमजन की भागीदारी पर ध्यान आकृष्ट करते हुए पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 का आमजन ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का आग्रह किया. ताकि भयमुक्त वातावरण का निर्माण किया जा सके। अंत में जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जन संवाद जानकारी देते हुए राज्य सरकार द्वारा संपोषित विभिन्न विभागों के कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए समस्या निवारण हेतु विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। जिससे आमजन को किसी प्रकार की समस्या का निदान त्वरित गति से किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के पदाधिकारीयों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता रहने का निर्देश दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में आमलोगों की उपस्थिति काफी अधिक थी। जिला पदाधिकारी के संबोधन को ध्यान पूर्वक सुनने के लिए आम लोग सभा स्थल पर उपस्थित रहे।
चाहरदीवारी निर्माण का किया उद्घाटन
डीएम व एसपी ने ग्राम पंचायत वीणा बभनगामा में पंचायत भवन का जीर्णोद्धार कार्य, चाहरदीवारी निर्माण कार्य एवं चहारदीवारी निर्माण के अंदर सरकारी दुकान का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहायक निदेशक आलोक भारती, अनुराग कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत सौरव कुमार, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता ई विपुल कुमार नंदन, डॉ शैलेश कुमार, बीपीआरओ कालीचरण सहित प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं