सुपौल। वीरपुर थाना क्षेत्र में बीते 18 अगस्त को भवानीपुर चौक से पश्चिम समदा लोहा पुल से करीब 200 गज पश्चिम एक बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने समदा वार्ड नंबर 12 निवासी चंदन कुमार का बाइक छीन लिया था। इस मामले में पुलिस ने बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वैज्ञानिक अनुसंधान व डीआईयू सेल के सहयोग से इस कांड का उदभेदन कर घटना में शामिल तीन अपराधी दिनेश कुमार यादव, वरूण कुमार एवं निलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर लूटी गयी बाइक, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं घटना के समय इस्तेमाल किये गये तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसपी शैशव यादव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में वीरपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, कृष्णा कुमार सिंह, डीआईयू टीम शामिल थे।
वीरपुर : बाइक लूट मामले में पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं