Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : घर में अचानक आग लगने से नगद सहित लाखों का सामान जलकर हुआ राख

सुपौल। एक तरफ जहां दीपावली का पर्व लोगों के घर में खुशियां लेकर आई। वही कई घरों पर दुखों का पहाड़ बनकर टूटा।
राघोपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक गम्हरिया गांव में रविवार की रात एक घर में आग लगने के कारण घर में रखा अनाज, कपड़ा, कागजात सहित हजारों रुपये नकदी जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी पीड़ित ने सोमवार को राघोपुर थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी राघोपुर को देकर उचित मुआवजे का मांग किया है। पीड़ित गृहस्वामी करमलाल मुखिया ने बताया कि रविवार दीपावली की रात्रि करीब 12 बजे उनलोगों ने देखा कि अचानक घर से आग की तेज लपटें उठने लगी। इसके बाद जब तक परिवार के लोग और स्थानीय ग्रामीण दौड़कर वहां आते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके कारण घर में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, मैदा, खाने का अन्य सामान, 40 हजार रुपये नगद सहित करीब एक लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।


बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पट काबू पाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, आगे काफी नुकसान पहुंचा चुका था। इसके बाद गृहस्वामी द्वारा सोमवार की सुबह थाना और अंचल में आवेदन देकर उचित मुआवजे का गुहार लगाया है। गृहस्वामी ने आवेदन में बताया कि घर मे आग लगने की वजह से वे लोग बेघर हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं