सुपौल। निर्मली स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिन का काली पूजनोत्सव को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर 251 कन्याओं ने कलश में भाग ली। गाजे बाजे के साथ जय मां काली का जयकारा लगाते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान शहर जय मां काली की नारे से गूंज उठा। वहीं कलश यात्रा पूजा स्थल दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर शहर के महावीर चौक, आलू गद्दी रोड, भगत सिंह चौक, स्टेशन रोड से तिलयूंगा नदी पहुंचे। जिसके बाद कशल में नदी के पवित्र जलभराव कर पुनः पूजा स्थल पहुचें। जहां पंडितों ने कलश की विधिवत पूजा अर्चना कर काली पूजनोत्सव का शुभारंभ किया। जिसके बाद सभी कन्याओं को भोजन कराया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल साह ने बताया कि पूजा स्थल पर भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराकर मां भगवती काली सहित अन्य देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। मौके पर आशीष झा, मिथुन महाजन,कन्हैया कुमार,सूरज कुमार, गौरब कुमार,रॉकी कुमार आदि मौजूद रहे।
निर्मली : काली पूजनोत्सव को लेकर मंदिर परिसर से निकल गई भव्य कलश शोभा यात्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं