सुपौल। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि जिला अंबेडकर संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को मनायी गयी। अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया तथा श्रद्धांजलि दी गयी। डीडीसी मुकेश कुमार ने सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, नागेन्द्र नारायण ठाकुर, गोविंद पासवान, अमर कुमार चौधरी, अमरेंद्र कुमार अमर, विजय पासवान, ललन साह, शंकर राम, निखिल कुमार सिंह, नथु पासवान, मांगेन पासवान, तुलाय पासवान, शंकर मंडल, अमित अग्रवाल, हरिलाल राय, अशोक पासवान, सुनील पासवान, गिरिश चन्द्र ठाकुर, राजाराम पासवान, फेकन सादा सहित उपस्थित पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
संस्था के सचिव चंदन पासवान ने कहा कि संस्था द्वारा कई वर्षों से बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इसी क्रम में बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनायी गयी। कहा कि दलितों, शोषितों, मजदूरों के उत्थान के लिए बाबा साहेब ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया। देश की आजादी व संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका सदा याद रखी जाएगी। मौके पर दीपक गुप्ता, मुनचुन पासवान, राम पासवान, प्रदीप पासवान, नारद पासवान आदि ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।


कोई टिप्पणी नहीं