Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बकौर एवं गोपालपुर सिरे पहुँचा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ, किसानों को ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव की दी जानकारी

सुपौल। भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के गहन प्रचार-प्रसार एवं इन योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत परिपूर्णता प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा सुपौल जिले में दिनांक 01.12.2023 से 26.01.2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन करने का निदेश है। इस यात्रा से संबंधित प्रचार वाहन एवं प्रचार सामग्री की व्यवस्था भारत सरकार द्वारा किया गया है।


विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ दिनांक 02.12.2023 को सुखपुर-सोल्हनी पंचायत से किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ 05.12.2023 को सुपौल प्रखंड के बकौर एवं गोपालपुरसिरे पंचायत में पहुंचा। भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने हेतु नाबार्ड से प्रतिनिधि कृषि वैज्ञानिक, सदर अस्पताल, सुपौल से गैर संचारी रोग का जांच एवं टीवी का जांच करने हेतु चिकित्सा उपलब्ध रहे। यात्रा में उज्जवला योजना की जानकारी देने हेतु गैस एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख तक मुक्त इलाज करवाने से संबंधित जानकारी लोगों को दिया गया। नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड, उर्वरक विभाग के प्रतिनिधि के द्वारा किसानों को ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव से संबंधित जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम 26 जनवरी 2024 तक सभी प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में आयोजित की जाएगी। सभी आमजन से अनुरोध है कि इसमें भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाएं।


कोई टिप्पणी नहीं