सुपौल। वीरपुर पुलिस ने कोचगामा पंचायत के वार्ड नंबर 02 निवासी 21 वर्षीय मो इसराफिल को गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया। जिसे बुधवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी की पहली पत्नी जुबेदा खातून ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी। दिये गये आवेदन में कहा गया था कि उसके रहने के बावजूद उनके पति मो इसराफिल ने दूसरी शादी कर ली है। मामले क़ो लेकर थाना कांड संख्या 285/23 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि इजराफिल अपने घर में सोया हुआ है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापमारी करते हुए उक्त आरोपी क़ो गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
वीरपुर : पति ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी की शिकायत पर पति गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं