सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के बनैलीपट्टी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय माल कोशिकापुर में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरो ने विद्यालय के रसोईघर से छह क्विंटल एमडीएम के चावल और बर्तनों की चोरी कर ली हैं जिसको लेकर मंगलवार क़ो विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रतिभा कुमारी ने थाना क़ो लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी और उचित कार्रवाई की मांग की है।
दिए आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा रसोईघर के ड्राम में रखा छह क्विंटल चावल और बर्तनों की चोरी कर ली गई है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि इससे पूर्व में अज्ञात लोगों के द्वारा 30 मई 2023 क़ो इस प्रकार कि घटना घटी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आवेदन की प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड माध्यहान भोजन प्रभारी क़ो भी दी गई हैं। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम क़ो जांच के लिए भेजा जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं