सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर चेक पोस्ट पर एसएसबी के मानव तस्कर रोधी इकाई ने मानव तस्करी के उद्देश्य से भारत से नेपाल ले जा रहे एक नाबालिग लड़की को तस्कर से मुक्त कराया है। एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर के क्षेत्र में बोर्डर पीलर संख्या 206/07 के पास एक अधिकृत मार्ग है और इस मार्ग पर सीमा चौकी द्वारा चेक पोस्ट स्थापित कर 24 घंटे ड्यूटि तैनात रहती है। इस क्रम में 45 वाहिनी में कार्यरत क्षेत्रक मुख्यालय पुर्णिया के मानव तस्कर रोधी इकाई एवं चेक पोस्ट भीमनगर पर तैनात कार्मिकों द्वारा एक लड़की के साथ एक व्यक्ति को भारत से नेपाल जाने के क्रम में संदेह के आधार पर रोका गया और पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान स्पष्ट हुआ कि लड़की की उम्र मात्र 15 वर्ष है। जिसे उक्त व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भारत से नेपाल ले जाया जा रहा है।पूछताछ के दौरान लड़की की पहचान सुपौल जिला निवासी 15 वर्षीय एक नाबालिक लड़की के रूप में की गई । बकि मानव तस्कर की पहचान सहरसा जिला निवासी 24 वर्षीय सुमन कुमार के रूप में की गई है। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद मुक्त कराई गई नाबालिग लड़की को सुपौल चाइल्ड हेल्प लाइन तथा मानव तस्कर को भीमनगर ओपी पुलिस क़ो सौंप दिया गया।
नेपाल ले जा रहे एक नाबालिग लड़की को ssb ने मानव तस्कर से छुड़ाया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं