सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर रेलवे ढाला के समीप मंगलवार की सुबह एक अज्ञात बाइक चालक ने पैदल जा रहे अधेड़ को ठोकर मारकर फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड नंबर 08 निवासी कामेश्वर ठाकुर का 40 वर्षीय पुत्र डोमी ठाकुर किसी काम से सिमराही आ रहा था। इसी दौरान राघोपुर रेलवे ढाला के समीप एक बाइक चालक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया और वहां से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राघोपुर थाना को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस द्वारा उसे रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि बाइक चालक पता लगाया जा रहा है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राघोपुर : पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक चालक ने मारी ठोकर, गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं