सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र में हथियार से लैस दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रविवार की रात राजगांव-चरणे विश्वबैंक रोड में पंचायत भवन से 200 मीटर पूरब हथियार का भय दिखाकर बाइक व मोबाइल लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पश्चिम दिशा की ओर भाग निकला। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के केनजारा वार्ड नंबर 13 निवासी आशुतोष आनंद बीआर 01 एफ ए/3645 नंबर की यामाहा बाइक से अपने छोटे भाई अरविंद कुमार को पटना जाने वाली यात्री बस पर बैठाने के लिए जदिया आया था। बस पर छोटे भाई को बैठाकर पुनः बाइक से अपने घर केनजारा लौट रहा था। जैसे ही वह बाइक से पंचायत भवन से 200 मीटर पूरब पहुंचा। उसी वक्त पूरब दिशा से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें हथियार हथियार का भय दिखाकर घेर लिया तथा पैसे की डिमांड करने लगा। पैसे नहीं होने की बात बताने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार कर घायल कर दिया तथा बाइक व मोबाइल लूट कर पश्चिम दिशा की ओर भाग निकला। पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी जदिया पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इस बाबत एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी।
त्रिवेणीगंज : पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से किया जख्मी, बाइक लूट कर हुआ फरार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं