सुपौल। सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 03 में शनिवार की रात्रि अलाव की चिंगारी से आग लग गयी। जिस कारण लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। जानकारी अनुसार नगर पंचायत सिमराही वार्ड नंबर 03 स्थित गोपाल राउत के किराना गोदाम में शनिवार की रात्रि अलाव के चिंगारी से आग लग गयी। जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि तीन मंजिला इमारत पर गोदाम रहने के कारण लोग जब तक वहां पहुंचते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बाद में हो हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। साथ ही इसकी सूचना राघोपुर पुलिस और दमकल विभाग को दिया। लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद लोगों ने ही मिलकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया, गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। बताया कि गोदाम में पान मसाला सहित अन्य किराना सामान रखा हुआ था, जो जलकर राख हो गया।
सिमराही : अलाव की चिंगारी से गोदाम में लगी आग, पान मसाला सहित किराना सामान जल कर राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं