Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल : लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारी शुरू, सेक्टर पदाधिकारियों को दिये गये आवश्यक निर्देश

सुपौल। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह सुपौल लोकसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में सदर प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी की बैठक अनुमंडल सभागार में की गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में सुपौल प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह अपने-अपने सेक्टर के सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लें एवं पूरे सेक्टर का नजरी नक्शा तैयार कर एक दिन के अंदर अनुमंडल में जमा करें। कुछ सेक्टर पदाधिकारी के द्वारा यह कार्य पूर्ण में किया जा चुका है। साथ ही सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं का भी आकलन कर लें एवं जहां कहीं भी आवश्यक सुविधाओं का अभाव हो तुरंत प्रकाश में लाएं। ताकि उसे पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। सभी सेक्टर के अंदर संवेदनशील मतदान केंद्रों, क्रिटिकल मतदान केंद्रों आदि की पहचान कर लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी उपस्थित पदाधिकारी को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी आदि उपस्थित थे। 



कोई टिप्पणी नहीं