सुपौल। निर्मली थाना पुलिस ने एनएच 57 पर बगेवा मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान 13 किलो 200 ग्राम गांजा व एक बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। दोनों तस्कर की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव निवासी चंद्रशेखर मंडल, नीतीश कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि निर्मली सीओ की उपस्थिति में गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
निर्मली : वाहन जांच के क्रम में 13.200 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं